ICAR Logo
भाकृअनुप - केंद्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान
ICAR-Central Plantation Crops Research Institute
An ISO 9001:2015 Certified Institute
ICAR-Central Plantation Crops Research Institute Logo
  

हिंदी पखवाड़ा

Sep 14, 2021 : CPCRI-KASARAGOD | Author:Web Admin

हिंदी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन डॉ. के. मुरलिधरन, प्रमुख(सामाजिक विज्ञान), केंरोफअसं , कासरगोड़ की अध्यक्षता में हुआ । भारत माता की वंदना करते हुए श्रीमती जयश्री, सहायक मुख्यय तकनीकी अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, ने सबके मन में मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना जगायी । श्रीमती श्रीलता, सहायक मुख्यि तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) ने समारोह के मुख्य अतिथि डॉ तारु एस पवार , एसोसिएट प्रोफसर, केरल केंद्रीय विश्व विद्यालय, कासरगोड़ का परिचय कराया और कोविड -19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मानक प्रचालन प्रक्रिया एसओपी का अनुपालन करते हुए उत्सादहपूर्वक प्रत्यिक्ष और परोक्ष रूप से समारोह में उपस्थित काजू निदेशालय, पुत्तू्र, कर्नाटक सहित मुख्याकलय कासरगोड़ एवं अधीनस्थस केंद्र, मोहित नगर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागगत किया । अध्यथक्ष महोदय ने 14 सितंबर की विशेषता पर प्रकाश डाला और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एकसाथ सहायोग की भावना से अधिकाधिक हिंदी शब्दों का प्रयोग करने की अपील की । डॉ त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भाकृअनुप, नई दिल्ली की अपील पढ़कर श्रीमती श्रीलता के, सहायक मुख्यद तकनीकी अधिकारी(राजभाषा) ने सभी स्टा फ सदस्यों़ से अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने की प्रार्थना की ।

डॉ तारु एस पवार, एसोसिएट प्रोफसर, केरल केंद्रीय विश्व विद्यालय, कासरगोड़ ने हिंदी भाषा का विकास और विश्वए में प्रथम स्थाकन की ओर अग्रसर हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला । श्री अश्विन रघुनाथ, प्रवर श्रेणी लिपिक ने अपनी मधुर वाणी से सबका मन बहलाया और देशभक्ति जगाया । श्री प्रदीप कुमार वासु, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्य् अतिथि और अध्य क्ष महोदया सहित सभा में उपस्थित सबके प्रति धन्य वाद ज्ञापन किया।