नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कासरगोड़ की चौंतीसवीं अर्धवार्षिक बैठक
Jan 22, 2021 : CPCRI-KASARAGOD | Author:Web Admin
डॉ. अनिता करुण , अध्यक्ष, नराकास, कासरगोड़ और कार्यकारी निदेशक , कें रो फ अ सं , कासरगोड़ की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कासरगोड़ की चौंतीसवीं अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 22 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई । श्री प्रदीप कुमार. वी.एस, उप कुलसचिव, केरल केंद्रीय विश्व विद्यालय, कासरगोड विशिष्ठ अतिथति रहे । नराकास के 16 सदस्य कार्यालयों के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे । श्रीमती के. श्रीलता, सदस्या सचिव, नराकास और सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, राजभाषा ने नराकास की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और डॉ अनीश कुमार, हिंदी अधिकारी, केरल केंद्रीय विश्वंविद्यालय, कासरगोड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया