राजभाषा नीति और नियम पर वेबिनार
Jan 15, 2021 : CPCRI-KASARAGOD | Author:Web Adminनगर राजभाषा कार्यान्वंयन समिति, कासरगोड़ और केंद्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान के संयुक्त प्रयास में दिनांक 15 जनवरी 2021 को डॉ . अनिता करुण, कार्यकारी निदेशक , केंरोफअसं और अध्यंक्ष, नराकास, कासरगोड़ की अध्यक्षता में राजभाषा नीति और नियम पर वेबिनार आयोजित किया गया । महोदया ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में सभी अधिकारियों से वेबिनार की फायदा उठाकर अपने- अपने कार्यालयों में राजभाषा नीति और नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने की आशा प्रकट की । श्रीमती श्रीलता के, सहायक मुख्यप तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) एवं सदस्या सचिव, नराकास कासरगोड़ ने वबिनार में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया । डॉ. के राजेश, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा), क्षेत्रीय कार्यालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोषिकोड़ संकाय सदस्य थे । डॉ राजेश ने वेबिनार के प्रारंभ में सदस्यों के साथ राजभाषा कार्यान्वेयन में हो रही कठिनाईयों पर चर्चा की । उसके बाद राजभाषा नीति और नियमों के अनुपालन की अनिवार्यता पर जोर दिया । श्री अनीशकुमार, हिंदी अधिकारी, केरल केंद्रीय विश्वंविद्यालय , कासरगोड़ धन्यवाद ज्ञापन के साथ वेबिनार समाप्त हुआ ।