हिंदी दिवस
Sep 14, 2020 : CPCRI-KASARAGOD | Author:Web Adminडॉ. अनिता करुण, निदेशक महोदया, केंरोफअसं, कासरगोड़ की अध्यक्षता में हिंदी समारोह का शुभारंभ हुआ । भारत माता की वंदना करते हुए श्रीमती विशालाक्षी सबके मन में राजभाषा के प्रति प्रेम की भावना जगायी । श्री राम अवतार पाराशर,वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी ने मुख्य अतिथि श्री गिरिश भट्ट,उपसचिव ,सामान्य प्रशासन समन्वयन,भाकृअनुप,नई दिल्ली का परिचय कराया और सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया । अध्यक्ष महोदया ने हिंदी भाषा के महत्व एवं प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता व्यक्त की और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एकसाथ सहायोग की भावना से अधिकाधिक हिंदी शब्दों का प्रयोग करने की अपील की ।
श्री गिरिश भट्ट,उपसचिव,सामान्य प्रशासन समन्वयन,भाकृअनुप,नई दिल्ली ने हिंदी दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला । साथ-साथ भाषा की सरलता और सरकारी काम काज में प्रयोग करने की आवश्यकता पर विवरण दिया । सरकारी काम काज में हिंदी का अधिकाधि प्रयोग करने की विधियों पर सुझाव और प्रेरणा संदेश भी दिया ।
समारोह का आयोजन कोविड -19महामारी के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मानक प्रचालन प्रक्रिया एसओपी का अनुपालन करते हुएकिया गया जिसमें संस्थान के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रत्यक्ष और वर्चअल रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
श्रीमती के. श्रीलता,सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा)ने मुख्य अतिथि और अध्यक्ष महोदया सहित सभा में उपस्थित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।